
अक्षय कुमार ने तंबाकू के ऐड को लेकर एक पोस्ट के जरिये अपने फैंस से माफी मांगी है.
> अक्षय कुमार ने अपने फैंस से मांगी माफी
> तंबाकू विज्ञापन से झेलनी पड़ी आलोचनाएं
> फैंस ने कहा पदम् श्री वापस करें
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
मुंबई : इन दिनों अक्षय कुमार तंबाकू के ऐड को लेकर खासी चर्चा में बने हुए हैं अक्षय कुमार को उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है.
अक्षय कुमार ने किया था तंबाकू का ऐड
अभी कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार एक तंबाकू ऐड में नजर आए थे जिसे अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ फिल्माया गया है .
इस ऐड को सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की पुराने इंटरव्यू के साथ शेयर किया गया जहां वे शराब, सिगरेट जैसे हानिकारक प्रोड्क्टस से दूर रहने की बात करते दिखे. और अक्षय कुमार को उनके फैंस द्वारा जमकर ट्रोल किया गया जहां अक्षय कुमार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
और आखिरकार अक्षय कुमार ने इतनी आलोचनाओं के बाद अपने फैंस से इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए माफी मांगी है.
क्या लिखा अक्षय कुमार ने
”मैंने फैसला किया है कि मैं विज्ञापन के लिए मिली फीस को अच्छे कार्य के लिए काम में लाऊंगा.
पिछले कुछ दिनों से आपसे मिले रिसपॉन्स ने मुझे हिलाकर कर रख दिया। मैं तंबाकू का सपोर्ट नहीं किया और आगे भी इसका समर्थन नहीं करूंगा। मैं आप सबसे इमोशन्स की कद्र करता हूं और जिस तरह से आपने मेरे विमल इलायजी के ऐड पर अपना रिएक्शन दिया, उसका मैं सम्मान करता हूं.
मैं इस विज्ञापन से खुद को हटाता हू्ं और मैंने तय किया है कि इस ऐड जो फीस मुझे मिली है उस अच्छे काम में लगाऊंगा।
उन्होंने आगे लिखा- चूंकि कुछ कानूनी नियमों की वजह से ये ऐड तय समय पर रिलीज करने का कॉन्ट्रेक्ट है, लेकिन मैं आप सबसे वादा करता हूं कि फ्यूचर में इस तरह का कोई काम नहीं करूंगा।
मैं इसके बदला में आप सभी ने प्यार और शुभकामनाएं चाहता हूं