NationalPolitics

शिंदे होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री, शाम को लेंगे शपथ

राजनीतिक सियासत के चलते आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है.
कल देर रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

मुंबई : आज एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच एक बैठक हुयी जिसके बाद एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

कुछ ही देर पहले देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री होने का ऐलान किया

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे और शाम 7:30 बजे वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं सरकार से बाहर रहूंगा और शिंदे सरकार हिंदुत्व को लेकर आगे बढ़ेगी ऐसी हमारी शिंदे सरकार से अपेक्षाएं हैं.

क्या कहा शिंदे ने

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि शिवसेना के 40 विधायकों सहित कुल 50 विधायक हमारे साथ हैं जिनका मैं कभी भी भरोसा नहीं तोडूंगा.

शिंदे बोले कि मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, भाजपा के पास 120 विधायक हैं उसके बावजूद भी देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की दावेदारी नहीं की.

मैं एकनाथ शिंदे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे राज्य का सीएम बनाया.

देवेंद्र फडणवीस भले ही सरकार से बाहर रहे लेकिन हमें उनके मार्गदर्शन की समय-समय पर आवश्यकता पड़ती रहेगी और उनसे अपेक्षा है कि वह हमें मार्गदर्शन देते रहेंगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!