वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून विमानपत्तन पर कल एक विदेशी यात्री को एक प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम 7 बजे InterGlobe Aviation Ltd. की इंडिगो फ्लाइट देहरादून से दिल्ली जानी थी.
जिसके लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी.
इसी दौरान एक विदेशी यात्री के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है.यह फोन भारत में कानून के द्वारा प्रतिबंधित है.
सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों के द्वारा अवैध सेटेलाइट फोन के साथ पकड़े गये विदेशी यात्री को स्थानीय पुलिस (जॉलीग्रांट पुलिस चौकी) के हवाले कर दिया गया है.
पकडे गये विदेशी यात्री की पहचान विक्टर सिमीयोनोव (Victor Semenov) के रूप में की गयी है. 64 वर्षीय विक्टर रूस की राजधानी मॉस्को के रहने वाले हैं.
विक्टर के खिलाफ पुलिस ने 4/20 भारतीय टेलीग्राम एक्ट तथा 3/6 बेतार-तार यांत्रिक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है आज आरोपी विक्टर को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.
माना जा रहा है कि भारत के कानून की जानकारी के आभाव में विक्टर अपने साथ यह फोन ले आये हों क्यूंकि सेटेलाइट फोन भले ही भारतीय कानून के तहत प्रतिबंधित है क्यूंकि इसका दुरूपयोग आतंकवादी और विदेशी जासूस कर सकते हों लेकिन दुनिया के कईं देशों में सेटेलाइट फोन को ऐसे स्थान पर संचार का साधन माना जाता है जहां सामान्य फोन के सिग्नल काम न आते हों इसलिए कईं देशो में यह प्रतिबंधित नही है.