देहरादून के गणेश महोत्सव विवाद में एयर पिस्टल से किया हवाई फायर
Air pistol fired in the air during Ganesh festival controversy in Dehradun

देहरादून ( आर पी सिंह ) : देहरादून के गणेश उत्सव के दौरान एक विवाद हो गया आरोपियों ने खाना मांगने को लेकर विवाद कर डाला
जिस दौरान दबंगई दिखाते हुए लोगों को डराने की नीयत से उन्होंने एयर पिस्टल से हवाई फायर कर दिया
24 घंटे में दून पुलिस ने आरोपियों का दबंगई का भूत उतार दिया
गणेश महोत्सव के दौरान हवाई फायर
देहरादून के डांडीपुर मोहल्ले के निवासी मुकेश प्रजापति ने नगर कोतवाली में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि हकीकत राय पार्क ,मन्नू गंज में गणपति युवा सेवा समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के दौरान आशीष बजरंगी, बिलाल और करन अदलक्खा ने जबरन खाना मांगा।
जब उन्हें समझाया गया, तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज की।
इसके बाद आशीष बजरंगी ने अपनी एयर पिस्टल पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
इस शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर मन्नुगंज क्षेत्र से दो अभियुक्तों, बिलाल और करन अदलक्खा, को गिरफ्तार किया।
क्या बताया पुलिस को
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 14 सितंबर, 2024 को मन्नुगंज में गणेश महोत्सव के दौरान खाना मांगने को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया था।
भीड़ इकट्ठा होने पर उनके साथी आशीष बजरंगी ने डर के कारण अपनी एयर पिस्टल से हवाई फायर किया और मौके से फरार हो गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- बिलाल पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी 29 धामावाला मोहल्ला देहरादून उम्र 25 वर्ष
2- करन अदलक्खा पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार अदलक्खा निवासी 24 डांडीपुर मोहल्ला उम्र 20 वर्ष
पुलिस टीम
1-उ0नि0 साहिल वशिष्ठ
2-हेड कानि0 सचिन फोर
3- कानि0 संदीप