Dehradun

शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,डोईवाला में संबद्धता निरीक्षण संपन्न

Affiliation inspection completed in Shaheed Durgamall Government Post Graduate College, Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में सत्र 2024-2025 के लिए संबद्धता निरीक्षण संपन्न हुआ।

विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति:

विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त समिति में कला संकाय के संयोजक प्रो डी सी गोस्वामी, डीन कला संकाय श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, और सदस्यों के रूप में प्रो यतीश वशिष्ठ (सैन्य विज्ञान), प्रो डी एस मेहरा (राजनीति विज्ञान), प्रो शशि बाला वर्मा (संस्कृत), प्रो प्रमोद कुमार (अंग्रेज़ी), डॉ रेनु गोतम (गृह विज्ञान), डॉ पुष्कर गौड़ (शारीरिक शिक्षा), एस एस नेगी (पी डब्लू डी), डोईवाला शामिल थे।

निर्धारित सीटें:

समिति द्वारा इस सत्र के लिए संस्कृत, चित्रकला, और गृहविज्ञान के लिए 60 सीटों का निर्धारण किया गया।

मनोविज्ञान और भूगोल के लिए पीजी में 15-15 सीटें निर्धारित हुईं।

राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेज़ी में 60-60 सीटों का निर्धारण हुआ।

विज्ञान संकाय:

विज्ञान संकाय के संयोजक प्रो एमएम रावत, निदेशक ऋषिकेश परिसर थे।

इस समिति में डॉ कुलदीप सिंह (भौतिक विज्ञान), डॉ गौरव वेष्णव (गणित), डॉ महेंद्र सिंह पाँवर (रसायन विज्ञान), प्रो आदित्य कुमार मॉर्य (वनस्पति विज्ञान), और पीडब्ल्यूडी से एस एस नेगी शामिल थे।

समिति ने रसायन विज्ञान में 160 सीट, भौतिक विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान में 80 सीट स्वीकृत की।

वाणिज्य संकाय:

वाणिज्य संकाय के लिए प्रो वी के गुप्ता ऋषिकेश परिसर से नामित थे।

वाणिज्य संकाय के लिए 80 सीटों का निर्धारण हुआ।

महाविद्यालय का भ्रमण:

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डीसी नैनवाल द्वारा समिति के सदस्यों का सभी विभागों में भ्रमण करवाया गया।

महाविद्यालय की स्थिति समिति को बताई गई।

उपस्थित सदस्य:

इस अवसर पर प्रो संतोष वर्मा, डॉ पंकज पांडेय, डॉ ऐन के नैथानी, डॉ एसएस बलूरी, डॉ राखी पंचोला, डॉ ऐन डी शुक्ल, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, पूर्ण सिंह खाती तथा समस्त स्टाफ़ और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!