ऋषिकेश में हाईकोर्ट के समर्थन में हड़ताल पर रहे डोईवाला के अधिवक्ता
Advocates of Doiwala on strike in support of High Court in Rishikesh
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड उच्च न्यायालय के ऋषिकेश में स्थानांतरण को लेकर परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आज हड़ताल पर रहे
परवादून बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने ऋषिकेश में हाईकोर्ट की मांग को लेकर बुधवार को हड़ताल की।
एसोसिएशन के सचिव मनोहर सैनी ने कहा कि यदि उच्च न्यायालय का स्थानांतरण ऋषिकेश में होता है तो यह एक मील का पत्थर साबित होगा।
इससे वादकारियों को सस्ता, सर्व सुलभ न्याय मिल सकेगा
उन्होंने कहा ऋषिकेश में हाईकोर्ट लाने को लेकर राजनीतिक संगठन, छात्र संगठन, ट्रेड यूनियन, व्यापार संघ व आम जनमानस के साथ बैठक की जायेगी
हाईकोर्ट को ऋषिकेश लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बुधवार को डोईवाला में अधिवक्ताओं ने कोर्ट व तहसील में कोई कार्य नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में दूर दराज से आने वाले वादकारियों और अधिवक्ताओं के ठहरने के लिए पहले से ही तमाम सुविधायें मौजूद हैं
ऋषिकेश में आम जनता की ठहरने की सुविधा के लिए पहले से ही सस्ती दरों पर धर्मशालाएं सुलभ हैं
श्री सैनी ने कहा कि ढांचागत सुविधा की बात करें तो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स),देहरादून विमानपत्तन से नजदीकी, के साथ ही आईडीपीएल में पार्किंग की बड़ी सुविधा रहेगी।
मौके पर अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, सह सचिव असरफ अली, मनीष यादव, अतुल कुमार, संदीप जोशी, भव्या चमोला, मनीष धीमान, साकिर हुसैन, संजय कुमार, मोइन सिद्दीकी, आदि मौजूद रहे।