DehradunUttarakhand

( एडमिशन शुरू ) डोईवाला स्थित दून घाटी कॉलेज में BCA,B.Sc.(IT),BBA,B.Com.,B.Sc. (Home Sci.) में दाखिले शुरू

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला स्थित दून घाटी कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल एजुकेशन में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन शुरू हो गए हैं।

डोईवाला के प्रेमनगर बाजार स्थित दून घाटी कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल एजुकेशन एकमात्र ऐसा संस्थान है जो हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल से सन 2005 से सम्बद्ध है।

दून घाटी कॉलेज (DGC) के चेयरमैन विरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि महाविद्यालय में बी.कॉम. (60 सीट) ,बीएससी (आईटी ) –( 60 सीट ) ,बीबीए (60 सीट),बीसीए (30 सीट) और बीएससी ( गृह विज्ञान ) में 60 सीट के लिये प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इन कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्र/छात्राये महाविद्यालय की वेबसाइट www.doonghaticollege.com पर आवेदन कर सकते हैं।

महाविद्यालय के चेयरमैन विरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया 10 सितम्बर तक चलेगी जिसके बाद मेरिट के आधार पर एडमिशन होंगें।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय सन 2005 से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है।कॉलेज छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुये शिक्षण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलों आदि के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।

विरेन्द्र सिंह चौहान,चेयरमैन,दून घाटी कॉलेज,डोईवाला,देहरादून

दून घाटी कॉलेज क्षेत्र का एकमात्र स्ववित्त पोषित प्रोफेशनल कॉलेज है जिसमें ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों को विशेष रूप से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है।

पढ़ाई के अलावा बच्चों को अतिरिक्त समय देकर नॉलेज और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी निःशुल्क कराये जाते हैं।

यहां से शिक्षा प्राप्त करके सैंकड़ों विद्यार्थी सरकारी और गैर-सरकारी नौकरियों में सेवारत हैं।कोर्स समाप्ति के बाद ये स्टूडेंट्स जॉब लगने पर जीविकोपार्जन के साथ ही कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

दून घाटी कॉलेज की नयी पहल :—

महाविद्यालय के चेयरमैन विरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि एक नयी पहल करते हुये अब तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के साथ-साथ बैंक पीओ Bank PO,एसएससी (SSC),यूकेपीएससी (UKPSC),यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की कोचिंग क्षेत्र के जाने-माने ध्यानी सर,एम्बिशन इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर सरकारी सेवाओं के लिये विद्यार्थियों को तैयार किया जायेगा। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!