दून पब्लिक स्कूल की आदिति डंगवाल 96.8% के साथ 12 वीं और 10वीं में 95.8 % के साथ सौमित्र स्कूल टॉपर

Dehradun : आज आई सी एस सी द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया
डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल रणबीर सिंह नेगी ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट व टीचर्स के द्वारा स्टूडेंट्स को एक उत्तम शैक्षणिक वातावरण दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप हर वर्ष दून पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्तम रहता है
स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर सरोजनी रतूड़ी ने सभी सफल स्टूडेंट्स को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
दून पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी सोहनलाल रतूड़ी ने बताया कि हम अपने स्कूल में लगातार एजुकेशनल स्टैंडर्ड को बेहतर से बेहतरीन करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें सभी टीचर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहता है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
प्रथम कक्षा से ही स्टूडेंट्स को अच्छे शैक्षणिक माहौल दिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में एक अच्छा और सुखद परीक्षा परिणाम देकर दून पब्लिक स्कूल का गौरव बढ़ाया है
स्कूल प्रिंसिपल रणबीर सिंह नेगी ने बताया कि कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग में आदिति डंगवाल ने 96.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया
द्वितीय स्थान दीपक डोभाल ने 94.3 प्रतिशत व तृतीय स्थान महक ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया
12वीं क्लास वाणिज्य वर्ग में शिवम चौहान ने 87.3 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अक्षिता रतूड़ी ने 85% अंकों के साथ द्वितीय स्थान व निधि शर्मा ने 84.5% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया
बारहवीं कक्षा के होनहार छात्रों ने अपने भविष्य के बारे में बताया की अदिति डंगवाल और दीपक डोभाल दोनों इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपना भविष्य बनाना चाहते हैं
शिवम चौहान और अक्षिता रतूड़ी दोनों मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं
दसवीं कक्षा में 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर सौमित्र सकलानी ने प्राप्त किया है
द्वितीय स्थान आर्यन पुंडीर 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ और तृतीय स्थान अंश नेगी व साहिल सिंह नेगी ने 93.56 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त किया है
कक्षा 10 में आंचल ने 89% अंक प्राप्त करके वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर सरोजनी रतूड़ी, सेक्रेटरी सोहन लाल रतूड़ी ,प्रिंसिपल रणबीर सिंह नेगी, वाइस प्रिंसिपल अनूप रावत, प्रशासनिक अधिकारी सूबेदार मेजर (सेनि) जितेंद्र प्रसाद सकलानी, सीनियर कोऑर्डिनेटर राज शेखर मिश्रा ,अनीता नैथानी, सोनू राठौर, रोशन लाल डोभाल, मनीष डोभाल सहित विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित थे