CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में 1 दर्जन आदतन अपराधियों पर “गुंडा एक्ट” की तैयारी

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देश में होने जा रहे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है

इसके तहत देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले के एक दर्जन आदतन अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी है

आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर एसएसपी देहरादून अजय सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जरुरी निर्देश दिए गए हैं

इन निर्देशों के तहत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों और आगामी चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी के तहत दून पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 12 आदतन अपराधियों को चिन्हित किया गया हैं

इनके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न आपराधिक घटनाओं के अभियोग पंजीकृत है

और ये लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है,

के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु जिलाधिकारी देहरादून का रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!