देहरादून के कुआंवाला में सेंट्रो और स्कार्पियो कार की टक्कर,एक की मौत
बीती रात देहरादून-डोईवाला मार्ग पर कुआंवाला में दो वाहनों की टक्कर हो गयी इस सड़क दुर्घटना में कुआंवाला निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है डोईवाला पुलिस के द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है

One person died in a road accidednt near Pumpkin Restaurant of Kuanwala,Dehradun.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कल रात देहरादून के कुआंवाला में एक रोड एक्सीडेंट हो गया यह सड़क दुर्घटना कुआंवाला के Pumpkin Restaurant पम्पकिन रेस्टोरेंट के समीप हुआ है
दरअसल कल रात सेन्ट्रो कार सख्या UK07AB-6633 का चालक अंदर की सड़क से आकर मेन रोड क्रॉस कर रहा था
इसी दौरान एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो कार सख्या UK07FE-8087 इससे टकरा गयी
इस दुर्घटना में सैंट्रो कार चालक मुकेश भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गया
42 वर्षीय मुकेश भारद्वाज पुत्र रणजीत भारद्वाज हर्रावाला,कुआंवाला का रहने वाला था
एक्सीडेंट के बाद घायल मुकेश को उसके परिजन रिस्पना पुल के नजदीक स्थित पेनेसिआ हॉस्पिटल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
एक्सीडेंट की सूचना डोईवाला पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची
इस सड़क दुर्घटना के संबंध में डोईवाला कोतवाली में स्कार्पियो कार चालाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है