
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
वॉट्सएप्प करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
डोईवाला : बीती देर रात देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा रहे
एक वाहन का एक्सीडेंट हो गया
जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई
जबकि 6 व्यक्ति घायल हो गए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 11:45 बजे
यह दुर्घटना हुई है एक पिक अप वाहन में 9 व्यक्ति
देवप्रयाग जा रहे थे इसी दौरान रानी पोखरी के रेनापुर से
लगभग 1 किलोमीटर आगे ऋषिकेश की ओर पहले मोड़ पर
अचानक यह वाहन पलट गया
सूचना मिलने पर आपातकाल सेवा 108 एंबुलेंस ऋषिकेश
के द्वारा घायलों को डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
जहां गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई
मृतक की पहचान रमेश पुत्र रोशन निवासी बचौली कोटला
थाना सीडोला बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है
डोईवाला पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर जौलीग्रांट के
हिमालयन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है
इस वाहन में सवार अन्य घायलों को डोईवाला के
सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है
घायलों में जयप्रकाश अमनदीप गुरदीप विक्रम लव
और प्रिंस शामिल है
यह सभी हरियाणा के बिलासपुर अंतर्गत मानकपुर गांव
से कल रात्रि देवप्रयाग के लिए चले थे
फिलहाल इन सभी घायलों का डोईवाला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है