दुःखद :12 मई को होनी थी शादी,दुल्हन सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
आज सुबह बदरीनाथ हाईवे पर एक आल्टो कार तोता घाटी के पास गहरी खाई में गिर गई.
इस दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है.
> गहरी खाई में गिरी कार,एक परिवार के पांच लोगों की मौत
> 12 मई को होनी थी शादी ,मृतकों में दुल्हन भी शामिल
> चमोली के रहने वाले थे मृतक,तीन महिलाएं और दो पुरुष
> मेरठ से शादी की खरीदारी करके चमोली लौट रहे थे
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : आज सुबह लगभग 6:48 बजे एसडीआरएफ को सूचना मिली कि कौड़ियाला से करीब 3 किलोमीटर आगे तोता घाटी के पास हाईवे पर एक इग्निस कार UP15DL1061 गहरी खाई में गिर गई है .
इस कार में 5 लोग सवार थे जो ऋषिकेश से चमोली जा रहे थे.
इस इग्निस कार के अनियंत्रित होने के कारण कार 300 से 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी .
मौके पर SDRF व स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया.
कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
12 मई को होनी थी शादी
सभी मृतक थराली गांव के निवासी हैं.
कुमारी पिंकी की 12 मई को शादी होनी थी. कार सवार लोग मेरठ से शादी की खरीददारी कर वापस अपने गांव जा रहे थे.
तभी उनकी कार इस हादसे का शिकार हो गयी और एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी है .
मरने वालो में कुमारी पिंकी जिसकी शादी 12 मई को होनी थी वह भी शामिल है.
एक ही परिवार के थे मृतक
मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे जिसमे तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है
1. पिंकी उम्र 25 वर्ष, पुत्री त्रिलोक सिंह, ग्राम बाक, तहसील थराली, चमोली
2. प्रताप सिंह उम्र 40 वर्ष, पुत्र देव सिंह, ग्राम बाक, तहसील थराली, चमोली
3. भगीरथी देवी उम्र 36 वर्ष, पत्नी प्रताप सिंह, ग्राम बाक, तहसील थराली, चमोली
4. विजय पुत्र प्रताप सिंह, उम्र 15 वर्ष, ग्राम बाक, तहसील थराली, चमोली
5. मंजू पुत्री प्रताप सिंह, उम्र 12 वर्ष, ग्राम बाक, तहसील थराली, चमोली