
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
यूके तेज से जुड़े
व्हाट्सएप 8077062107

देहरादून: आज देर रात दुधली रोड पर एक युवक का एक्सीडेंट हो गया है
जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात लगभग 10:00 बजे
डोईवाला दूधली मार्ग पर शक्ति वाला से आगे एक स्कूटी
सवार युवक का एक्सीडेंट हो गया है
यह युवक एक स्कूटी संख्याUK03 AU0076
पर सवार था युवक का नाम पुलकित बताया जा रहा है
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर 108 एंबुलेंस डोईवाला से पहुंची
जिसके द्वारा इस घायल युवक को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र
डोईवाला में उपचार के लिए लाया गया ह
युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है
एक्सीडेंट के बाद युवक बेहोश हो गया है
युवक का मोबाइल फोन लॉक है
जिस वजह से इसके परिजनों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है
युवक के बारे में कोई भी जानकारी होने
पर तुरंत हॉस्पिटल में संपर्क किया जा सकता है