Dehradun

डोईवाला की दूधली रोड पर युवक का एक्सीडेंट हालत चिंताजनक

 सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
यूके तेज से जुड़े
व्हाट्सएप 8077062107

देहरादून: आज देर रात दुधली रोड पर एक युवक का एक्सीडेंट हो गया है

जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात लगभग 10:00 बजे

डोईवाला दूधली मार्ग पर शक्ति वाला से आगे एक स्कूटी

सवार युवक का एक्सीडेंट हो गया है

यह युवक एक स्कूटी संख्याUK03 AU0076

पर सवार था  युवक का नाम पुलकित बताया जा रहा है

दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर 108 एंबुलेंस डोईवाला से पहुंची

जिसके द्वारा इस घायल युवक को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र

डोईवाला में उपचार के लिए लाया गया ह

युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है

एक्सीडेंट के बाद युवक बेहोश हो गया है

युवक का मोबाइल फोन लॉक है

जिस वजह से इसके परिजनों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है

युवक के बारे में कोई भी जानकारी होने

पर तुरंत हॉस्पिटल में संपर्क किया जा सकता है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!