
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचलित “यूके तेज़” न्यूज़ से जुड़ने के लिए
व्हाट्सप्प करे 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : प्रदेश के महत्वपूर्ण संस्थान
देहरादून स्थित ONGC और रूड़की IIT
में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए है।
सूबे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान जानकारी
के अनुसार आज एक ही दिन में लैब जांच में
787 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आज सर्वाधिक मामले वाले जिले हैं :–
(1) हरिद्वार ———277
(2) देहरादून ——–239
(3) नैनीताल ——132
इसके अलावा आज अल्मोड़ा से 16 ,
बागेश्वर से 6 , चमोली 10
और चंपावत से 1 ,
पौड़ी-गढ़वाल से 8 , पिथौरागढ़ से 6 ,
रुद्रप्रयाग से 12 , टिहरी गढ़वाल से 39 ,
उधम सिंह नगर से 34 और उत्तरकाशी से 7
कोरोना संक्रमण का केस सामने आया है।