EntertainmentNational

(बॉलीवुड खबर) अभिषेक बच्चन के लगी चोट,हॉस्पिटल देखने पहुंचे अमिताभ बच्चन

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम,
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये,
वाट्सएप्प करें 8077062107

मुंबई : इंडियन सिनेमा के एक्टर अभिषेक बच्चन के चोट लगी है ।उन्हें उपचार के लिए मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

यह हॉस्पिटल मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है।

https://www.instagram.com/p/CS4QV__KN2o/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bbacf7c6-a041-4d57-bda7-6d32dfb19292

मीडिया में ख़बरों के मुताबिक चोट लगने की पूरी जानकारी अभी तक नही हो पायी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ अभिषेक को देखने हॉस्पिटल गये थे।

हॉस्पिटल जाते वक़्त की अमिताभ बच्चन की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर मामला मीडिया की जानकारी में आया।

पहले यह माना जा रहा था कि अपने रूटीन हेल्थ चेकअप के लिये अमिताभ हॉस्पिटल गये हैं। 

इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन मणि रत्नम की एक शूटिंग के लिये बाहर गयी हुई है।

कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन को एयरपोर्ट पर देखा गया था।उनके साथ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या भी थी।ऐश्वर्या मनिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन’ की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के ओरछा रवाना हुईं थी। 

तब अभिषेक के दाहिने हाथ पर स्लिग के साथ ही बैंडेज बंधे हुये थे।  

अभिषेक बच्चन जल्द ही “बॉस बिस्वास”,सुजॉय घोष की फिल्म “कहानी” और “दसवीं” में नजर आयेंगें। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!