
टिहरी बांध विस्थापित-पुनर्वास स्थल अठूरवाला के स्थापना दिवस पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया ।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून :स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयों को किया गया सम्मानित
अठूरवाला से सम्बन्धित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयों औतार सिंह तोपवाल, गव्वर सिंह रावत,
सत्ये सिंह नयाल के परिजनो व राज्य प्राप्ती आन्दोलन के अमर शहीद राज्य आन्दोलनकारी राजेश नेगी के परिजनो सहित
लोक गायक स्व सुनील चमोली के परिजनो व राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित शिक्षक जगदम्बा डोभाल,
पर्यावरण प्रेमी राज्य पाल पुरूस्कार से सम्मानित शिक्षक गम्भीर सिंह चौहान तथा राज्य आन्दोलनकारी दिनेश डोभाल को सम्मानित किया गया,
स्थापना दिवस सामरोह में प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी राज्य पाल पुरूस्कार प्राप्त शिक्षक गम्भीर सिंह चौहान ने जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से पौधा रोपण करने एवं स्वच्छता संकल्प विषय पर बल दिया
नागराज -शिवालय मंदिर परिसर में पंय्या, आंवला सहित विभिन्न प्रजाती के पौधो का रोपण किया गया।
अठूरवाला स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संयोजक गुलाव सिंह रावत तथा कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव सरोप सिंह नयाल व सह सचिव ललीता प्रसाद चमोली ने किया
ये रहे उपस्थित
अठूरवाला स्थापना दिवस सामरोह के अवसर पर नगर पालिका सभासद प्रदीप नेगी, संदीप नेगी,
पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह रावत, शुरेश डोभाल, जगदम्बा डोभाल,
दिग्विजय सिंह तोपवाल, विजयपाल सिंह तोपवाल, मुरारी लाल डोभाल, कमलेश डोभाल,
नागेश्वर चमोली, जगत सिंह असवाल,अमरदेव विजल्वाण, दुर्गा प्रसाद रतूड़ी,
सुन्दर सिंह मुण्डानी, ममता नयाल, शशी नेगी, रजनी ध्यानी, उर्मिला विष्ट, निर्मला उनियाल,
राजेश्वरी विजल्वाण आदि सहित सैकड़ों नागरिक मौजूद थे