Dehradun,26 December 2024 (Rajneesh Pratap Singh Tez) : आज रात्रि डोईवाला में ट्रेन से टकराकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है
घटना की सूचना मिलने पर जी आर पी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है
जिनके द्वारा मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि लगभग 8:00 बजे डोईवाला के छदंमीवाला रेलवे फाटक और तेली वाला रेलवे फाटक के मध्य यह दुर्घटना हुई है
एक युवक ट्रेन से टकरा गया
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई
मृतक की पहचान श्री चंद नामक युवक के रूप में हुई है
उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है
वह डोईवाला के केशव पुरी बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है
इस दुर्घटना की सूचना लगभग 9:15 बजे हुई है
जिस कारण ट्रेन का नाम सुनिश्चित नहीं हो पाया है
माना जा रहा है की जन् शताब्दी एक्सप्रेस अथवा अमृतसर ट्रेन से यह दुर्घटना हुई होगी
घटनास्थल पर युवक दोनों रेलवे पुत्री के मध्य पड़ा हुआ पाया गया जिसके सिर में चोट लगी हुई थी
इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जी आर पी और डोईवाला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची
पुलिस द्वारा मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है
पुलिस द्वारा पृथक के Dead Body को जॉली ग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है
कल पोस्टमार्टम किया जाना है
पुलिस द्वारा सभी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है