डोईवाला के चांदमारी में युवक को सांड ने स्कूटी सहित घसीटा
A young man was dragged along with his scooter by a bull in Chandmari of Doiwala.
देहरादून रजनीश प्रताप सिंह : बीते रोज डोईवाला के चांदमारी इलाके में एक युवक पर एक सांड ने हमला कर दिया.
हमलावर सांड ने युवक को स्कूटी सहित कई फीट तक घसीटा जिसमें वह युवक घायल हो गया है ।
कहाँ हुयी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला की चांदमारी स्थित भगत सिंह चौक के निकट राजराजेश्वरीपुरम में रहने वाले मुकेश पुरी के पुत्र कुशाग्र पुरी बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे
इसी दौरान जब वह चांदमारी फाटक के नजदीक पंहुचा तो वहां पहले से ही एक काले रंग का सांड सड़क के किनारे खड़ा हुआ था
कुशाग्र पूरी अपनी स्कूटी से वापस लौट रहे थे
तभी अचानक सांड हमलावर हो गया और कुशाग्र पर टूट पड़ा
इस सांड ने अपना सींग स्कूटी के अगले भाग में फंसा दिया और वह स्कूटी को कईं फ़ीट तक घसीटते हुए ले गया
तभी वहां से गुजर रहे एक कार चालक में अपना वाहन रोककर किसी प्रकार से हमलावर सांड से कुशाग्र के प्राणों की रक्षा की
इस हमले में कुशाग्र पुरी को हाथ पैर में कई जगह पर चोट आई है
कुशाग्र पुरी का हाल ही में एक एग्जाम है जिसके जरूरी दस्तावेज के लिए वह बाजार गया था
स्थानीय प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
कुशाग्र पुरी के पिता मुकेश पुरी ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि वह हमलावर सांड को पकड़कर उसके आतंक से स्थानीय जनता को निजात दिलाये
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में डोईवाला में आवारा पशुओं के द्वारा राहगीरों और स्थानीय जनता पर हमलों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
नगर पालिका प्रशासन ने पहले भी एक सांड को पकड़कर एक संस्था में भिजवाया था।
इस प्रकार की घटनाओं के बढ़ने से स्थानीय जनता में भय का माहौल बन गया है और
फिर से आवारा पशुओं की समस्या पर चिंता व्यक्त की जा रही है।