‘लोलू’ को पुलिस ने पकड़ा,पहचान बदलकर लड़कियों को ‘प्रेमजाल’ में फंसाने का है आरोप
देहरादून पुलिस ने पहचान बदल-बदल कर महिलाओ को अपने जाल में फंसाने वाले नटवरलाल को ऑपरेशन कालनेमी के तहत गिरफ्तार किया है इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल नाम का यह युवक देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था गोपनीय सूचना के आधार पर उसे आज पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया गया जहां उसके खिलाफ BNSS के तहत कार्रवाई की गयी है मकान मालिक द्वारा सत्यापन न कराये जाने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है

देहरादून,9 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने अपनी पहचान छुपाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
देहरादून पुलिस ने यह कार्रवाई “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इफराज अहमद लोलू डीबीएस कॉलेज सेलाकुई में रह रहा था.
लोलू की उम्र 23 वर्ष है.
लोलू मूल रूप से जम्मू के अनंतनाग जिले का रहने वाला है
देहरादून पुलिस को गोपनीय रूप से जानकारी मिली कि इफराज अहमद लोलू पहचान बदल-बदल कर महिलाओ को अपने जाल में फंसा रहा है.
मालूम चला कि वह अपने आप को अमीर बताकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता था.
वह इस प्रकार से कईं लड़कियों को फंसा चुका था.
आज पुलिस द्वारा उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया.
पूछताछ में पता चला कि वह एक मनचला युवक है.
जो अपने आप को बडा अमीर आदमी बताकर अपनी पहचान छुपाकर अलग अलग युवतियो से दोस्ती कर फ्रॉड करता है.
अपनी पहचान वेश भूषा छिपाने व पहचान बदलने तथा लड़कियों को फंसाने के आरोप में इफराज अहमद लोलू के खिलाफ धारा 172 BNSS 2023 के तहत कार्रवाई की गयी है.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि वह जिस मकान में रह रहा था उसके मकान मालिक द्वारा सत्यापन भी नही कराया गया था.
जिसके चलते मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है.