DehradunUttarakhand

रानीपोखरी में कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा

A truck full of Kanwariyas overturned in Ranipokhari

देहरादून,19 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह, पवित्र सावन माह में भोले के दर्शन को जा रहे कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक रानीपोखरी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गया.

यह दर्दनाक हादसा रानीपोखरी से ऋषिकेश की दिशा में आगे बढ़ते हुए, काली माता मंदिर के ठीक नजदीक हुआ ट्रक के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.

रफ्तार और संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय हरियाणा और पंजाब से आए कांवड़ यात्रियों को लेकर जा रहा यह ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया.

ऐसा प्रतीत होता है कि चालक का वाहन पर से संतुलन बिगड़ गया, जिसके परिणामस्वरूप ट्रक सड़क पर पलट गया.

इस अचानक हुई दुर्घटना ने कई कांवड़ यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया.

पुलिस ने तुरंत संभाला मोर्चा, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

दुर्घटना की सूचना मिलते ही, ऋषिकेश और रानीपोखरी पुलिस बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस टीमों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

पलटे हुए ट्रक से घायल कांवड़ यात्रियों को बाहर निकालने का काम तेजी से किया गया.

मौके पर मौजूद 108 एंबुलेंस और अन्य उपलब्ध वाहनों की सहायता से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!