
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून जनपद के रायवाला स्थित आर्मी कैंप में एक सिपाही के द्वारा फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्मी कैम्प रायवाला मे एक सिपाही बाला जी द्वारा फांसी लगा ली है।
यह सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक व प्रभारी थाना रायवाला आईपीएस , जितेन्द्र चौधरी पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुचे
सहायक पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया
उन्होंने पाया कि मृतक बालाजी द्वारा आर्मी कैम्प के अन्दर बिल्डिंग मे सीढ़ियों की रेलिंग में बैडशीट से फाँसी लगाई गई थी।
मृतक बालाजी की उम्र 28 वर्ष है
वह मूल रूप से तमिलनाडु के तिपनापल्ली कोरबरापतली कृष्णागिरी का रहने वाला था
पुलिस टीम के द्वारा इस घटना स्थल की फोटोग्राफी और विडियो ग्राफी की गयी है
घटनास्थल पर अन्य जवानो की सहायता से मृतक के शव को नीचे उतारा गया
जिसके बाद पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।
रायवाला पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनो को सूचित किया गया है।
फाँसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है