वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : देहरादून के विकास नगर में आज एक यात्रियों से भरी चलती बस में अचानक आग लग गई.
इस दुर्घटना में यह बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देहरादून के विकास नगर में कटा पत्थर में दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग पर गुजरात के यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई.
माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से इस बस में आग लगी होगी.
बस में आग लगने की घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और वह आनन-फानन बस से तुरंत ही नीचे उतर गए.
इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर डाकपत्थर पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची जिनके द्वारा बस में लगी आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किया गया.
लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद बस में आग इतनी भीषण थी कि वह जलकार ख़ाक हो गयी.
बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है और यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही सड़क पर यातायात भी सुचारू कर दिया गया है.
इस गुजरात के यात्रियों की बस में कुल 28 सवारी थी जिसमें 21 यात्री गुजरात के थे दो टूर गाइड एक बस चालक और चार कुकिंग स्टाफ सवार था.
अलग से बस की व्यवस्था होने पर इन सभी को सकुशल वापस रवाना कर दिया गया है.