DehradunUttarakhand

डोईवाला सौंग पुल के नजदीक सुबह-सुबह हाथी ने किया रिटायर्ड कर्मी पर हमला

A retired employee was injured in an elephant attack near Doiwala Song Bridge early in the morning.

देहरादून,23 नवंबर 2025 : आज सुबह-सुबह हाथी के हमले में एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया जिसे उपचार हेतू हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.

यह घटना आज सुबह लगभग 7 बजे की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के लच्छीवाला में मनीराम थापा नाम के व्यक्ति रहते हैं.

वह ONGC से रिटायर्ड व्यक्ति हैं.

उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष बतायी जा रही है.

आज सुबह वह अपने कुत्ते को घुमाने के लिए घर से निकले थे.

इसी दौरान जब वह डोईवाला के सौंग नदी पुल के नजदीक पहुंचे.

तभी अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया

हाथी ने मनीराम थापा को अपने पैरों से कुचला

जिससे मनीराम के चेहरे और शरीर में चोट आयी है

हाथी के कुचलने से उनका दांया हाथी फ्रैक्चर हो गया है

किसी तरह से मनीराम थापा हाथी से बच पाये हैं

आस पास के लोगों के द्वारा घायल अवस्था में मनीराम थापा को सौंग नदी के पुल के ऊपर लाया गया

जिसके बाद हाईवे एम्बुलेंस के द्वारा उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल ले जाया गया

जहां उन्हें भर्ती किया गया है

हाथी के हमले से दहशत में ग्रामीण

पूर्व प्रधान और भाजपा नेता रामकिशन द्वारा बताया गया कि डोईवाला के वार्ड संख्या 02 में बीती 17 नवंबर 2025 से एक हाथी देखा जा रहा है

एक दांत वाले इस हाथी के आने से आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

सभासद सुरेश सैनी ने बताया कि इस हाथी के द्वारा एक गुज्जर और एक किसान के परिवार पर भी हमला किया गया है

जिसके बाद से गांव के लोग अत्यधिक भयभीत हैं.

इस बारे में सभासद सुरेश सैनी,पूर्व प्रधान रामकिशन, हेमंत सैनी,तजेंद्र सैनी,उमानन्द बहुगुणा आदि द्वारा एक ज्ञापन कल दिनांक 22 नवंबर 2025 को लच्छीवाला रेंज ऑफिसर को दिया गया है.

जिसमें हाथी से निजात दिलाने की मांग की गयी है.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!