CrimeDehradun

डोईवाला निवासी की डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या

देहरादून के डोईवाला में रहने वाले एक व्यक्ति को डंडे से पीटकर मार डाला गया है इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
> हत्या के आरोप में 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार
> हत्या के वक़्त खून से सने कपड़े किये बरामद
> 6 घंटे में पुलिस ने किया मर्डर केस को सॉल्व
> हत्यारे का भाई है विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर
> बड़ा भाई हिस्ट्रीशीटर कल ही गया है जेल
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 807062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

वर्कशॉप पर कर रहे थे चौकीदारी

डोईवाला के धर्मूचक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की देहरादून के विकासनगर में डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के मारखम ग्रांट अंतर्गत धर्मूचक के रहने वाले राजकुमार नामक व्यक्ति विकासनगर में कैनाल रोड बसंतपुर स्थित जावेद मोटर वर्कशॉप में चौकीदार का काम कर रहे थे.

खून से लथपथ मिली लाश

बीती रात वह इस वर्कशॉप के बाहर चारपाई पर सो गये थे आज सुबह जावेद जब अपनी मोटर वर्कशॉप पहुंचे तो उनके होश उड़ गये.

उनकी वर्कशॉप के बाहर चौकीदार राजकुमार की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी.

लाश को देखने से साफ दिख रहा था कि कातिल ने बड़ी ही बेरहमी से लगातार डंडों का वार करके राजकुमार को मौत के घाट उतार दिया था.

जांच में जुटी पुलिस की 4 टीम

जावेद ने इस घटना की सूचना नवाबगंज थाना विकासनगर को दी इंस्पेक्टर विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस की चार टीम गठित की गयी.

जिसके द्वारा घटना स्थल/मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया.

घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए मुखबिर सक्रीय किए गए
इसके साथ ही सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी.

तो इस तरह पकड़ा हत्या आरोपी

सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से घटना में सुल्तान पुत्र गुलजार निवासी अंबाडी थाना विकासनगर देहरादून का नाम प्रकाश में आया.

जिस पर पुलिस टीम द्वारा सुल्तान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी तो वह इधर-उधर की बाते करने लगा.

पुलिस ने जब आरोपी सुल्तान से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए राजकुमार की हत्या किया जाना स्वीकार किया गया.
जिस पर पुलिस द्वारा राजकुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया.

तो इस वजह से कर दी हत्या

पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी सुल्तान ने बताया कि वह नशे का आदि है,

नशे की पूर्ति करने के लिए उसके द्वारा बीती रात चोरी के उद्देश्य से कैनाल रोड स्थित जावेद मोटर वर्कशॉप के बाहर चारपाई में सो रहे चौकीदार राजकुमार पुत्र स्वर्गीय सिंगरू निवासी ग्राम धर्मचक्र मारखम ग्रांट थाना डोईवाला देहरादून उम्र 72 वर्ष को बांस के डंडे से सर पर लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया गया,

उसने मृतक की जेब में रखे 1250 रुपए निकाल लिए.

हत्या आरोपी सुल्तान पर पहले से ही आईपीसी की धरा 457/427/506/452 में मुकदमे चल रहे हैं.

हिस्ट्रीशीटर बड़ा भाई कल ही गया जेल

सुल्तान का भाई गुलजार निवासी अम्बाडी मोड के पास डाकपत्थर थाना विकासनगर हिस्ट्रीशीटर है. चोरी के अपराध मे कल 9 अक्टूबर को वह थाना विकासनगर से जेल गया है.

गुलजार पर विकासनगर थाने पर अलग-अलग कुल 8 मुकदमे कायम हैं.

जिनमें आईपीसी की धारा 294,323,354,379,411,380,325,506,457 के मुकदमे दर्ज हैं.

इनके अलावा 8/20 NDPS एक्ट और 25/4 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!