
देहरादून,24 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देहरादून के मियांवाला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया.
एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
इस मामले में रेलवे पुलिस ने आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई की है.
मृतक की शिनाख्त एक स्थानीय व्यक्ति के तौर पर की गयी है.
क्या बताया ट्रेन चालक ने ?
आज दोपहर लगभग 12:35 बजे नैनी – दून जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम से चलकर देहरादून आ रही थी.
ट्रेन चालक महेश चंद कांडपाल ने बताया कि इसी दौरान रेलवे के खंबा नंबर 71/5 मिन्यावाला में एक व्यक्ति अचानक झाड़ियां से निकल कर आया और ट्रेन के नीचे चला गया.
जिसके द्वारा आत्महत्या की गयी.
इस घटना की सूचना देहरादून स्टेशन को दी गयी.
सूचना मिलने पर रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (Railway Protection Force) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (Government Railway Police) घटनास्थल पर पहुंची.
इसके साथ ही रेलवे की फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची.
शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
मृतक की हुई पहचान
नैनी दून ट्रेन की चपेट में आकर आत्महत्या की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
तो रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था.
इस व्यक्ति की पहचान दिनेश कुमार पुत्र चमन लाल निवासी नया गांव मिन्यावाला देहरादून के रूप में हुई .
मृतक की आयु 48 वर्ष है.