DehradunUttarakhand

ट्रेन से डोईवाला के खैरी निवासी एक स्थानीय व्यक्ति की मृत्यु

A local resident of Khairi of Doiwala died due to train

देहरादून,28 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती रात एक दुर्घटना में डोईवाला के खैरी में रहने वाले एक स्थानीय व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है.

इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि Upasana Express उपासना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12328 देहरादून से हावड़ा जा रही थी.

यह ट्रेन देहरादून से कल रात्रि (27 अगस्त 2025) को लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई.

जब यह ट्रेन डोईवाला से हरिद्वार की दिशा में जा रही थी.

इसी दौरान डोईवाला और कांसरों के बीच एक दुर्घटना हुई.

एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ गया.

जिससे उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी.

मृतक की पहचान खैरी द्वितीय निवासी सोनू पुत्र स्व. राम दयाल के रूप में हुई है.

मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है.

यह दुर्घटना रात्रि लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर हुई बतायी जा रही है.

दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

जिसके द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!