डोईवाला गुरुद्वारे के सामने ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत
A person died in road accident by truck in front of Gurudwara Doiwala
Dehradun,21 December 2024 (Rajneesh Pratap Singh tez) : डोईवाला में आज रात्रि एक ट्रक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है.
स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्यवाही कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डोईवाला चौक बाजार से हरिद्वार की दिशा में एक तेज रफ्तार ट्रक संख्या HR 58 A 1648 जा रहा था
इसी दौरान लाल रंग की स्कूटी UK07 BB 6056 पर सवार एक व्यक्ति इस ट्रक की चपेट पर आ गया
यह दुर्घटना डोईवाला के हरिद्वार मुख्य मार्ग पर स्थित श्री गुरुद्वारा लंगर हॉल के सामने हुई
ट्रक की चपेट पर आकर स्कूटी सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है
घटनास्थल पर स्कूटी सवार व्यक्ति के शरीर बुरी तरह से कुचल गया है
जबकि ट्रक के अगले हिस्से में फसी हुई स्कूटी को ट्रक ड्राइवर लगभग 50 मीटर से भी अधिक दूरी तक घसीटता हुआ ले गया
और वह ट्रक शेड हॉस्पिटल के सामने सड़क मार्ग पर रुक गया
घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है
समाचार लिखे जाने तक स्कूटी पर सवार व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है
सूचना मिलने पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बुलेंस भी मौके पर उपस्थित है
घटना स्थल पर डोईवाला पुलिस मौजूद है
और आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है