
देहरादून,15 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज रात्रि डोईवाला देहरादून मार्ग पर एक चलती कार में आग लग गयी जिससे उसमें सवार तीन व्यक्ति आग में जलने से बाल-बाल बचे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक क्रेटा कार संख्या UK17 C 0090 देहरादून से ऋषिकेश की दिशा में जा रही थी.
इस कार में अचानक आग लग गयी.
देखते ही देखते चंद सेकंडों में आग की बड़ी-बड़ी लपटों ने कार को अपने घेरे में ले लिया.
यह दुर्घटना हर्रावाला में लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के मुख्य मार्ग पर हुई.
जिससे घटनास्थल पर काफी संख्या में वाहनों और राहगीरों की भीड़ लग गयी.
इस क्रेटा कार में कारगी ग्रांट देहरादून के रहने वाले रजनीश कुमार पुत्र जयप्रकाश सिंह,संजय गोस्वामी पुत्र हरी गिरी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर सवार थे जबकि दीपचंद पुत्र चमन लाल निवासी ग्राम हालू माजरा थाना भगवान पुर हरिद्वार इसे ड्राइव कर रहे थे.
घटना की सूचना पर डोईवाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर फायर सर्विस को बुलाया गया
तथा दमकल के वाहनो की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, कार सवार तीनों व्यक्ति सुरक्षित हैं।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।