Dehradun

देहरादून के एक मकान में लगी भीषण आग, नमकीन का गोदाम जलकर राख

A massive fire broke out in a house in Dehradun, the salty warehouse burnt to ashes.

 

देहरादून, 13 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के कोतवाली नगर स्थित महंत रोड पर देर रात एक भीषण आग लग गई।

यह आग ज्ञान सिंह गोयल के मकान की ऊपरी मंजिल में लगी, जहां नमकीन के पैकेटों की पेटियां रखी हुई थी।

सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हालांकि, आग लगने से मकान की ऊपरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

नमकीन का गोदाम जलकर खाक

ज्ञान सिंह गोयल नमकीन का होलसेल का काम करते हैं।

उन्होंने अपनी मकान की ऊपरी मंजिल को ही नमकीन का गोदाम बना रखा था।

आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!