ऋषिकेश में एक व्यक्ति ने खुद को कैंची मारकर की आत्महत्या
A man committed suicide by stabbing himself with scissors in Rishikesh
देहरादून ( आरपी सिंह ) : उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक व्यक्ति द्वारा खुद पर कैंची के वार करके घायल कर लिया
जिससे उसकी मौत हो गयी है
मृतक की शिनाख्त नही हो पायी है
ऋषिकेश पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज ऋषिकेश बस अड्डे के नजदीक हुई
यहां पर सुरुचि होटल के सामने एक व्यक्ति ने खुद पर कैंची से वार किये
जिससे वह घायल हो गया
इसकी सूचना ऋषिकेश कोतवाली में पुलिस को दी गयी
सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल व्यक्ति को उपचार हेतु प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया
जहाँ डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
मृतक के पास से शिनाख्त संबंधी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हो पाया।
घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं को कैंची मार दी थी,
जिसकी सूचना राह चलते एक व्यक्ति द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई।
पुलिस द्वारा घटनास्थल व आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक की गई तो फुटेज में मृतक अपने आप को कैंची मारते हुए दिखाई दे रहा है।
घटनास्थल व आस पास के लोगों से मृतक की शिनाख्त के संबंध में जानकारी करने पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।
मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।