DehradunHaridwarUttarakhand

रामनगर में पर्यटकों से भरी कार गिरी नदी में, 9 मौत

आज सुबह रामनगर की ढेला नदी में पर्यटकों से भरी कार गिर गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है.

> पर्यटकों से भरी कार गिरी नदी में, 9 मौत

> पंजाब से घूमने उत्तराखंड आए थे पर्यटक 

> एक लड़की को बचा लिया गया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

नैनीताल : आज सुबह उत्तराखंड के रामनगर की ढेला नदी में पर्यटकों से भरी कार गिर गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक लड़की को बचा लिया गया है.गाड़ी में 10 लोग सवार थे.

पंजाब से उत्तराखंड घूमने आए थे पर्यटक

ये पर्यटक पंजाब से उत्तराखंड घूमने आए थे.आज सुबह कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन में यह दर्दनाक हादसा हुआ है.ये पर्यटक पंजाब के रहने वाले थे. यह लोग अर्टिगा गाड़ी में उत्तराखंड आए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह लगभग 5:00 बजे उनकी कार रामनगर ढेला नदी के पास पहुंची भारी बारिश के चलते नदी उफान पर थी और पुल के ऊपर पानी बह रहा था.

इसके बावजूद ड्राइवर ने सावधानी नहीं बरती और गाड़ी को तेज रफ्तार से पुल पार कराने लगा लेकिन तेज धार के चलते पर्यटकों से भरी यह कार नदी में गिर गई.

सूचना के अनुसार घटनास्थल पर चश्मदीद ने बताया कि आर्टिगा कार कॉर्बेट की ओर जा रही थी.

उन्होंने लाइट मार कर और हाथ हिलाकर गाड़ी को बहुत रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर नहीं माना और पानी के तेज बहाव में गाड़ी बह गई.

मौके पर पहुंचते ही SDRF व स्थानीय पुलिस ने आमजन के सहयोग से राहत कार्य शुरू किया .

जिसमें 01 महिला को ज़िंदा बचाया व 09 शवों को बाहर निकाला गया.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!