
डोईवाला की केशवपुरी में आज एक ही परिवार के सगे-संबंधियों के मध्य जमीन के विवाद को लेकर हमले,मारपीट,चोट की घटना सामने आयी है.
इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की बात कहीं गयी है.
> बी आर चोपड़ा की “महाभारत” के दृश्य हुये जीवंत
> लाठी-डंडे,चाकू-पत्थर ले टूट पड़े अपने सगे रिश्तेदारों पर
> लहूलुहान हो पहुंचे उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल
> डोईवाला पुलिस ने 116 सीआरपीसी में दर्ज किया केस
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
खून के प्यासे हुये सगे-संबंधी,बंधु-बांधव
डोईवाला की केशवपुरी में आज दोपहर “राम” खैर नाम के व्यक्ति के परिवार में “महाभारत” के समान घमासान छिड़ गया.
सगे बंधु-बांधव एक दूसरे के खून के प्यासे होकर हाथ में जो आया उसे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े.
मोहल्ले के लोगों की आँखों के सामने बी आर चोपड़ा के “महाभारत” सीरियल के युद्ध के दृश्य जीवंत हो उठे.
दरअसल जिस तरह “सुई की नोक के बराबर जमीन” को लेकर महाभारत का युद्ध हुआ था.
उसी तरह यहां भी “जमीन” को लेकर पारिवारिक विवाद झगड़े-मारपीट और हमले की असली वजह बतायी जा रही है.
महाभारत की ही तरह मामा-भांजे,भाई-बहन,नाना-नानी यहां भी सगे रिश्ते-नातेदार आमने-सामने थे.
सुभांती ने बेटों के साथ मिलकर किया परिवार वालों पर हमला
डोईवाला की केशवपुरी में राम खैर नाम का व्यक्ति रहता है जिसकी पत्नी आसामी देवी है.
इनके एक बेटा है विनय जो प्राइवेट जॉब करता है.
दो बेटियां हैं जिनमें से हेमंती डोईवाला केशवपुरी में रहती है जबकि दूसरी बेटी सुभांती विवाहित है और ऋषिकेश में रहती है.
जानकारी के मुताबिक राम खैर ने अपने बेटे विनय और दोनों बेटियों हेमंती और सुभांती के बीच जमीन का बंटवारा पहले ही कर रखा है लेकिन फिर भी सुभांती इससे सहमत नही है.
इसी के चलते सुभांती ने आज दोपहर लगभग 1 बजे अपने बेटों और बेटों के दोस्तों के साथ ऋषिकेश से डोईवाला केशवपुरी पहुंचकर अपने परिवार वालों पर हमला बोल दिया.
इस दौरान लाठी,पत्थर और चाकू का इस्तेमाल भी किया गया है.
भांजे के द्वारा मामा विनय पर चाकू से दो-तीन वार किये गये जो उसके पलट जाने के कारण पेट में न लगकर जांघ में लगे बताये जा रहे हैं.
पुलिस ने सीआरपीसी 116 में किया केस
डोईवाला कोतवाली द्वारा प्रेस नोट में बताया गया है कि ,” आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को कोतवाली डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत केशव बस्ती में दो पक्षों में संपत्ति के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था.
दोनों पक्ष परस्पर रिश्तेदार हैं तथा केशव बस्ती में ही रहते हैं और छोटी-छोटी बातों को लेकर पूर्व में भी लड़ते रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस द्वारा 116 सीआरपीसी की कार्यवाही भी की गई है.
आज के घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी गई है. तहरीरों के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.”