CrimeDehradun

डोईवाला से 3 करोड़ 60 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक ड्रग्स स्मगलर गिरफ्तार

A drugs smuggler arrested with smack worth Rs 3 crore 60 lakh from Doiwala.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फाॅर्स Special Task Force की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) के द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल की गयी है

कार्रवाई के दौरान एक नशा तस्कर से 01 किलो 200 ग्राम स्मैक की बरामद की गयी है

एएनटीएफ के इस सराहनीय कार्य के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने 25 हजार रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी ।

संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार

देर रात उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही की गयी

जिसके तहत डोईवाला थाना अंतर्गत विंडलास रीवर वैली हरिद्वार रोड के पास से गजराज सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है

जिसके पास से 1 किलो 200 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है

बरामद की गयी स्मैक की बाजारी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ 60 लाख रूपये है

स्मैक की तस्करी का जाल 

गजराज सिंह द्वारा पूछताछ पर पुलिस को बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह धामपुर उत्तर प्रदेश से लेकर आया था।

पूछताछ में यह भी पता चला कि बरेली का तस्कर धामपुर तक इस माल को पहुंचाता था तथा

यहां से पकड़ा गया गजराज इस माल को आगे पोण्टा साहिब और देहरादून में अपने एजेण्टों के माध्यम से विक्रय कराता था।

इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी।

तस्करी के धन्धे में यह अभियुक्त विगत 02 सालों से बरेली व धामपुर से स्मैक लाकर पोण्टा साहिब और देहरादून में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहा था।

कौन है गजराज सिंह ?

गजराज सिंह की उम्र 50 वर्ष है

वह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद का रहने वाला है

कहते हैं “हाथी के दांत खाने के और खाने के और” होते हैं

कुछ इसी कहावत को गजराज भी कथित तौर पर चरितार्थ कर रहा था

बताया जा रहा है कि वह पौंटा साहिब क्षेत्र में पेंट के ब्रश बनाने का काम करता है

लेकिन वास्तव में वह ड्रग्स के सप्लायर के तौर पर काम कर रहा था

बरामदगी का विवरण-

1–1 किलो 200 ग्राम अवैध स्मैक।

अभियुक्त का नाम-

1. गजराज सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी ग्राम व कस्बा शेरकोट, थाना शेरकोट जनपद बिजनौर, उ. प्र० हाल पता – वार्ड नंबर 11 देवीनगर थाना पोंटा साहिब जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 50 वर्ष।

ANTF@STF TEAM

1. निरीक्षक नीरज कुमार चौधरी
2. उप निरीक्षक विकास रावत
3. उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह
4. मुख्य आरक्षी मनमोहन
5. मुख्य आरक्षी सुधीर केसला
6. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र पुरी
7. आरक्षी गंभीर
8. आरक्षी रामचन्द्र
9. आरक्षी दीपक नेगी
10. Si रमन विष्ट एवं कान्स० विकास थाना डोईवाला

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!