
Dehradun (Rajneesh Pratap Singh) : देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में स्थित एक दुकान में बीती रात भयंकर आग लग गई
जिसके चलते दुकान के भीतर खड़ी लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई
यह घटना बीती रात लगभग 9:00 बजे की बताई जा रही है
कल रात समय करीब 21:10 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की मीठी बेरी चौक पर किसी दुकान में आग लग गई है,
सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा फायर सर्विस को मौके पर रवाना किया गया,
मौके पर मीठी बेरी चौक पर मुकेश पुत्र राजकुमार निवासी मीठी बेरी, की गणपति सर्विस सेंटर नाम से मोटरसाइकिल सर्विस की दुकान में आग लग गई थी,
जिसमें लगभग 10-12 मोटरसाइकिल, जो सर्विस होने के लिए आयी थी, जलकर राख हो गई।
फायर सर्विस की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है, जांच जारी है।