
आज डोईवाला के लच्छीवाला टोल पर एक युवक का टोल कर्मियों से विवाद हो गया जिससे मामला बढ़ गया.
स्थानीय व्यक्तियों के विरोध जताने पर यह मामला आपसी सुलह से निपटा लिया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज़
देहरादून : आज डोईवाला के लच्छीवाला टोल पर देहरादून के एक युवक का टोल कर्मियों के साथ विवाद हो गया जानकारी के मुताबिक देहरादून की सुभाष रोड़ पर रहने वाले अचिन सिंह बिंद्रा पुत्र जसप्रीत सिंह बिंद्रा नामक व्यक्ति लच्छीवाला टोल से गुजर रहा था.
इसी दौरान टोल पर उनसे आगे वाली गाडी के चालक के साथ टोल कर्मचारी की किसी बात को लेकर बहस हो रही थी जिस वजह से वाहन आगे नही बढ़ पा रहा था.
कुछ समय बीतने पर अचिन सिंह ने अपने वाहन का हॉर्न बजाया और टोल कर्मी से अगले वाहन को जल्दी आगे बढ़ाने को कहा.
इसी बात को लेकर पहले से क्रोधित टोल कर्मचारी का अचिन सिंह बिंद्रा से विवाद हो गया.
आरोप है कि बात बढ़ने पर टोल कर्मी के द्वारा अचिन के वाहन पर डंडा मार दिया गया और अचिन के साथ भी मारपीट कर दी गयी.
इस घटना की जानकारी होने पर डोईवाला से गुरुद्वारा श्री लंगर साहिब के प्रधान सरदार गुरदीप सिंह,किसान नेता ताजेन्द्र सिंह ‘ताज’ प्रधान,सुरेंद्र सिंह खालसा,विशाल थापा सहित कईं व्यक्ति लच्छीवाला टोल पर पहुंचे जहां टोल मैनेजर राजन मिश्रा के समक्ष इस घटना का विरोध करते हुये रोष व्यक्त किया गया है.
इस मामले की सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस भी मौके पर पहुंची.
डोईवाला पुलिस की उपस्थिति में इस घटना के आरोपी टोल कर्मी प्रेम मिश्रा द्वारा अचिन सिंह बिंद्रा और उनके पिता जसप्रीत सिंह बिंद्रा से लिखित में माफ़ी मांगी गयी है जिसके बाद यह मामला सुलझा लिया गया है.
सरदार गुरदीप सिंह द्वारा प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार विवाद के आरोपी टोल कर्मी को टोल मैनेजर के द्वारा काम से हटा दिया गया है.