देहरादून,11 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला की सुगर मिल रोड पर आज सुबह एक ट्रक के द्वारा कथित तौर पर एक दुकान के शटर, बिजली के खंबे और फास्ट फूड के ठेले में टक्कर मार दी गई
इसके बाद चालक वाहन सहित फरार बताया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला की सुगर मिल रोड पर चीनी मिल से कुछ ही दूरी पर वासन गली है
जिसके मुहाने पर मुख्य मार्ग पर सौरभ चौहान नाम का व्यक्ति अपना फास्ट फूड का काम करता है
सौरभ के द्वारा शौर्य फास्ट फूड के नाम से यह व्यवसाय किया जा रहा है
सौरभ के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 5:00 बजे चीनी मिल से डोईवाला बाजार की दिशा में जा रहे एक ट्रक के द्वारा दुकान में टक्कर मार दी गई
इस ट्रक की टक्कर से उनका फास्ट फूड का ठेला सड़क पर उल्टा गिर गया
ट्रक की टक्कर से दुकान का शटर और बिजली का खंभा टेढ़ा हो गया है
इस दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया
जानकारी के मुताबिक आज सुबह चीनी मिल में गन्ना खाली करने के बाद एक ट्रक तेजी से डोईवाला चौक बाजार की ओर जा रहा था
जिसके द्वारा यह दुर्घटना कारित की गई बताई जा रही है
सौरभ चौहान द्वारा इस विषय में आवश्यक कार्रवाई के लिए कदम उठाया जा रहा है