रानीपोखरी के व्यक्ति की चलती कार में लगी आग,धूं-धूं जलकर हुई खाक
A Car from Ranipokhari caught fire while driving and burnt to ashes

देहरादून,18 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज रानीपोखरी के रहने वाले व्यक्ति की चलती कार में आग लग गयी.
इस आग ने जल्द ही पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे कार जलकर खाक हो गयी है.
इस कार में सवार दोनों स्थानीय व्यक्ति सुरक्षित हैं.
चलती कार में लगी आग
आज रानीपोखरी के शुभम चौहान पुत्र छत्रपाल सिंह एक सफेद रंग की TATA Punch कार संख्या UK 14 K 6747 से रानीपोखरी से ईठारना जा रहे थे.
इसी दौरान मानकी गांव के नजदीक उनकी चलती कार ने आग पकड़ ली.
यह घटना आज शाम लगभग 4:30 बजे की है.
इस कार को शुभम चौहान चला रहे थे.
उनके साथ स्थानीय व्यक्ति नितिन पुत्र राजेंद्र सिंह भी सवार थे.
कार में आग लगते ही शुभम ने इसे सड़क से किनारे लगा दी.
शुभम और नितिन जान बचाकर तेजी से कार से बाहर निकले.
और धूं-धूं कर जल उठी कार
शुभम और नितिन के कार से उतरते ही कार में बड़ी-बड़ी आग की लपटें उठने लगी.
देखते ही देखते कार आग के लाल गोले में तब्दील हो गयी.
कुछ ही देर में कार जलकर स्वाह हो गयी.
उसका मात्र जला हुआ लोहे का ढांचा ही बचा है.
रानीपोखरी पुलिस पहुंची मौके पर
इस दुर्घटना की सूचना रानीपोखरी पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलते ही तत्काल रानीपोखरी थाने से विजय राणा और धीरेन्द्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे.
जिनके द्वारा घटना की जानकारी की गयी.
फायर सर्विस पहुंची घटनास्थल पर
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर Lal Tappar Fire Station लाल तप्पड़ फायर स्टेशन से एक दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा.
जिसके द्वारा कार में लगी आग को बुझाया गया.
हालांकि तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.
रानीपोखरी में हो फायर स्टेशन : ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी
ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी का कहना है कि पूर्व में रानीपोखरी में एक दमकल वाहन रहता था.
लेकिन अब उसकी सुविधा उपलब्ध नही है.
ऐसे में दमकल वाहन को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लगता है.
जिससे जान और माल की हानि का खतरा काफी बढ़ जाता है.
श्री रतूड़ी ने सरकार से मांग की है कि रानीपोखरी में एक फायर स्टेशन खोला जाये.