CrimeDehradun

देहरादून में 4 लाख की डील कर रेलवे बोर्ड परीक्षा में नकल करता अभ्यर्थी गिरफ्तार

A candidate was arrested in Dehradun for cheating in the Railway Board exam after making a deal of Rs 4 lakh.

देहरादून : देहरादून पुलिस ने केंद्रीय परीक्षा में नकल के मामले का खुलासा किया है इस प्रकरण में एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में कुछ अन्य व्यक्ति शामिल बताये जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला ?

देहरादून के पटेलनगर में सहारनपुर रोड पर आईकैट सोल्यूशन परीक्षा केन्द्र है.

जहां बीते रोज 2 दिसंबर 2025 को भारतीय रेलवे बोर्ड की केंद्रीय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी.

इसकी द्वितीय पाली में विवेक नाम का एक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा था.

विवेक हरियाणा के अचीना चरखी दादरी का रहने वाला है.

जिसकी उम्र 22 वर्ष है.

वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर यशवीर को विवेक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई.

जिसके चलते उन्होंने विवेक की तलाशी ली.

तो उसके पास से एक नकल पर्ची बरामद हुई.

नकल करने के उद्देश्य से वह यह पर्ची अपने साथ परीक्षा कक्ष में लेकर आया था.

शिकायत पर मुकदमा दर्ज

वेन्यू कमांडिंग आफीसर यशवीर ने इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में लिखित शिकायत दी.

जिसके आधार पर विवेक के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर पर मुकदमा संख्या – 661/2025 दर्ज किया गया.

यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2), 318(4),61(2) तथा 3/4/10/11 लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम 2024 के तहत दर्ज किया गया है.

इस केस के आधार पर अभियुक्त विवेक पुत्र साधुराम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.

क्या बताया पूछताछ में ?

देहरादून पुलिस ने अभियुक्त विवेक से नकल प्रकरण में पूछताछ की.

विवेक ने बताया कि परीक्षा में पास कराने के लिये हरियाणा में शर्मा नाम के एक व्यक्ति से उसकी 04 लाख रू0 में बात हुई थी.

उसके द्वारा परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्र के पास 03 व्यक्तियों की पहचान बताते हुए विवेक को उनसे मिलने के लिये कहा गया था.

परीक्षा से पूर्व उक्त व्यक्तियों से मुलाकात के दौरान उनके द्वारा विवेक के मोबाइल पर एक एप डाउनलोड की गयी

इस एप के माध्यम से परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर उसे एक पर्ची पर लिख कर दिये थे,

जिसे वह अपने जैकेट के आस्तीन में छिपाकर अन्दर ले गया था,

परन्तु परीक्षा कक्ष में हुई चैकिंग के दौरान पकडा गया.

इस प्रकरण में किसी संगठित गैंग के सम्मिलित होने का भी पता चला है.

इसके साथ ही नकल के लिये प्राइवेट मैसेन्जर एप का प्रयोग किया गया है.

प्रकरण से जुडे सभी पहलुओं तथा अभियुक्त से जुडे सभी लिंको पर पुलिस द्वारा गहनता से विवेचना की जा रही है

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

विवेक पुत्र साधुराम निवासी- अचीना चरखी दादरी, हरियाणा, उम्र – 22 वर्ष

बरामदगी:-

नकल पर्ची

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 वैभव गुप्ता, चौकी प्रभारी बाजार
2- का0 सौरभ कुमार
3- का0 विनोद कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!