DehradunUttarakhand

“रॉयल स्टैग,इम्पीरियल ब्लू,मैकडावल” सहित डोईवाला पुलिस ने पकड़ी 143 पेटी शराब

Doiwala police seized 143 cases of liquor, including brands like Royal Stag, Imperial Blue, and McDowell's.

देहरादून,31 जनवरी 2026 : डोईवाला पुलिस ने शराब की अच्छी-खासी अवैध खेप को पकड़ा है.

इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में लिप्त वाहन को जब्त करने के साथ ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला पुलिस को उसके खास मुखबिर ने अवैध शराब के परिवहन की जानकारी दी

इस सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत हरकत में आयी

मुखबिर के अनुसार ऑटो सं0 UK07-TD-0190 को संदिग्ध बताया गया था

हर्रावाला पुलिस ने संदिग्ध ऑटो को चेकिंग के लिए रोका

इस ऑटो में पुलिस ने देशी और अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की

ऑटो के माध्यम से “रॉयल स्टैग,इम्पीरियल ब्लू,मैकडावल” अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी

जिसकी 15 पेटी बरामद की गयी है

इसके अलावा टेट्रा पैकिंग में देशी शराब “माल्टा” की 128 पेटी भी बरामद की गयी है

इंस्पेक्टर डोईवाला प्रदीप राणा के अनुसार अवैध रूप से तस्करी की जा रही शराब की कुल 143 पेटी बरामद की गयी हैं

जिनकी अनुमानित बाजारी कीमत लगभग 70,00,000 (सात लाख रुपये) है

इस मामले में लिप्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
=================
(1) अनिकेत पुत्र विजय निवासी- 50 बी डांडीपुर मौहल्ला कोतवाली नगर देहरादून

(2) मोनू कुमार पुत्र सत्य प्रकाश निवासी- ग्राम बसेडा थाना नौगांसाबाद जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

(3) सौरभ जयसवाल पुत्र श्री राजेन्द्र जयसवाल निवासी चन्द्रलोक कालोनी भेंट रोड कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हर्रावाला देहरादून

विवरण पंजीकृत अभियोग
=================
मु0अ0सं0 – 26/2026 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अनिकेत आदि

बरामदगी
=============
01- माल्टा ट्रेटा पैक देशी शराब – 128 पेटी
02- मैकडाउल अंग्रेजी शराब – 05 पैटी
03- इम्पीरियल ब्लू – 08 पेटी
04- रायल स्टेज – 02 पेटी
05- वाहन ऑटो सं0- UK07TD-0190
(बरामद शराब की कीमत करीब 7 लाख रूपये)

पुलिस टीम
============
01- अ0उ0नि0 प्रेम सिंह बिष्ट
02- हे0का0 भूपेन्द्र सिंह
03- कानि0 सत्यवीर सिंह
04- कानि0 सुरेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru