एक्रो फेस्टिवल और SIV चैंपियनशिप के दौरान टिहरी झील में गिरे दो पैराग्लाइडर्स
Two paragliders fell into Tehri Lake during the Aero Festival.

टिहरी/देहरादून,29 जनवरी 2026 : टिहरी में चल रहे एक्रो फेस्टिवल और SIV चैंपियनशिप के दौरान दो पैराग्लाइडर अपना संतुलन खो बैठे जिसके चलते वह सीधे टिहरी झील में जा गिरे
ऐसे हालत में तत्काल वहां मौजूद टीम के द्वारा उनका रेस्क्यू किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजकल टिहरी में एक्रो फेस्टिवल चल रहा है
जानिए क्या होता है एक्रो फेस्टिवल और SIV चैंपियनशिप ?
एक्रो फेस्टिवल (Acro Festival) के तहत जमीन पर शारीरिक संतुलन का खेल दिखाया जाता है
इसमें लोग एक-दूसरे के पैरों या हाथों पर संतुलन बनाकर अलग-अलग मुद्राएं (Poses) बनाते हैं
इसके मुकाबले SIV चैंपियनशिप (SIV Championship) साहस और रोमांच से भरा होता है
SIV की पूरा नाम Simulation d’Incidents en Vol (फ़्रेंच शब्द) है,
जिसका हिंदी में अर्थ है “उड़ान के दौरान घटनाओं का अनुकरण”।
यह पैराग्लाइडिंग (Paragliding) से जुड़ी एक अत्यंत साहसी प्रतियोगिता है।
यह एक प्रकार का सुरक्षा प्रशिक्षण और कौशल प्रदर्शन है
जहाँ पायलट जानबूझकर हवा में अपनी पैराग्लाइडर को ‘असंतुलित’ करते हैं या उसे ‘क्रैश’ जैसी स्थिति में लाते हैं,
ताकि यह सीखा जा सके कि आपातकालीन स्थिति में खुद को कैसे बचाना है
और टिहरी झील में जा गिरे पैराग्लाइडर्स ?
टिहरी में एक्रो फेस्टिवल एवं SIV चैंपियनशिप टिहरी 2026 आयोजित किया जा रहा है
इसके अंतर्गत आज पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के दौरान दो पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर टिहरी झील में गिर गए।
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रतापनगर क्षेत्र एवं टिहरी झील में SDRF की विशेष रेस्क्यू टीमें पूर्व से ही तैनात की गई थीं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद SDRF टीम द्वारा त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई करते हुए बिना समय गंवाए दोनों पैराग्लाइडर पायलटों तक तत्काल पहुँच बनाई गई।
SDRF टीम ने कुशलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित कर दोनों पायलटों को सुरक्षित रूप से झील से बाहर निकाला गया।
प्राथमिक जांच में दोनों पायलट पूर्णतः सुरक्षित पाए गए हैं,
जिन्हें आवश्यक प्राथमिक चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।






