DehradunUttarakhand

ऋषिकेश की नृत्यांगना सान्या सचदेवा और उद्योगपति उदित छाबड़ा बंधे परिणय सूत्र में

Rishikesh-based dancer Sanya Sachdeva and industrialist Udit Chhabra tied the knot.

ऋषिकेश : देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक नगरी में इन दिनों एक शाही शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं।

प्रसिद्ध नृत्यांगना सान्या सचदेवा और मेरठ के विख्यात उद्योगपति उदित छाबड़ा एक भव्य समारोह में वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं।

तीन दिनों तक चले इस उत्सव ने अपनी भव्यता, परंपरा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

शाही अंदाज में संपन्न हुई रस्में

विवाह की मुख्य रस्में राजाजी नेशनल पार्क स्थित अमात्रा रिजॉर्ट में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुईं।

पंडित जगमोहन मिश्रा ‘भानु’ ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ फेरे करवाए।

इसके पश्चात, ऋषिकेश के मशहूर क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क में एक विशाल रिसेप्शन का आयोजन किया गया,

जहाँ उत्तराखंड और देश के विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा।

नृत्य और संगीत का अद्भुत संगम

इस शादी का सबसे बड़ा आकर्षण सान्या का क्लासिकल डांस रहा।

अपनी शादी के अवसर पर सान्या ने शास्त्रीय नृत्य की ऐसी प्रस्तुति दी कि मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए।

हनी सचदेवा (T-Series फेम): दिल्ली से आए मशहूर गायक हनी सचदेवा और उनके पिता बंटी सचदेवा ने अपनी गायकी और एंकरिंग से समां बांध दिया।

बॉलीवुड तड़का: मुंबई के कलाकारों ने हिंदी, पंजाबी, मराठी और राजस्थानी लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी।

डीजे और मस्ती: यमुनानगर की विक्की पाहवा एंड पार्टी ने संगीत की धूम मचाई, जबकि दुल्हन की मेहंदी दिल्ली के प्रसिद्ध दीपक मेहंदी आर्टिस्ट ने लगाई।

दूल्हा-दुल्हन का ‘रॉयल’ लुक

नृत्यांगना सान्या लाल और सुनहरे रंग के ब्राइडल लहंगे में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।

उनके परिधान पर जटिल सोने की कढ़ाई और राजस्थानी ‘कानो’ वर्क ने उन्हें एक कालातीत लुक दिया।

पद्माक्ष सालोन के वेंकटेश अग्रवाल ने उनका श्रृंगार किया।

वहीं, उदित छाबड़ा क्रीम रंग की शेरवानी, शाही पगड़ी और कलगी में बेहद प्रभावशाली दिख रहे थे।

दिग्गज हस्तियों ने दिया आशीर्वाद

इस हाई-प्रोफाइल शादी में धर्म, राजनीति और बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने शिरकत की:

धार्मिक गुरु: योग गुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, महंत बाबा राम सिंह (निर्मल आश्रम), और मधुबन आश्रम के परमानंद महाराज।

राजनेता: वन मंत्री सुबोध उनियाल, नगर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल।

विशेष अतिथि: बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के माता-पिता जय नारायण और कमलेश कक्कड़ भी नवदंपति को आशीर्वाद देने पहुंचे।

प्रतिभा की धनी हैं सान्या

वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी के.के. सचदेवा व एडवोकेट गीता सचदेवा की छोटी बेटी सान्या न केवल एक बेहतरीन कथक नृत्यांगना हैं, बल्कि शिक्षा में भी अव्वल हैं।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन के बाद वह वर्तमान में पुणे से MBA कर रही हैं।

उन्हें प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से कथक में विशेष योग्यता प्राप्त है और वे देश-विदेश में पुरस्कृत हो चुकी हैं।

खास मेहमानवाजी

सहारनपुर के प्रसिद्ध ‘नीरज वालिया एंड संस’ ने मेहमानों के लिए उत्तराखंडी और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया था।

सचदेवा परिवार ने छाबड़ा परिवार और मेहमानों का स्वागत शॉल, रुद्राक्ष की माला और गंगाजली भेंट कर किया।

वर्तमान में सोशल मीडिया पर इस नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिसे प्रशंसक ‘परफेक्ट कपल’ करार दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru