होली एंजेल स्कूल,माजरी ने गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया “गणतंत्र दिवस समारोह”
Holy Angel School, Majri, celebrated Republic Day in a dignified manner.

देहरादून,26 जनवरी 2026 : डोईवाला के माजरी स्थित होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल डायरेक्टर डॉ. आकाश कुसुम बच्छेती रहे
अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित ममगाई ने की
गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ स्कूल-कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर द्वारा अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के स्वागत के साथ हुआ।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक एवं संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान किया गया
मंच संचालन विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा जेनिस भट्टी ने प्रभावशाली एवं आत्मविश्वासपूर्ण ढंग से किया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया।
विशेष रूप से लघु नाटिका “अनेकता में एकता” ने यह सशक्त संदेश दिया कि हम भले ही विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों से संबंध रखते हों, लेकिन सबसे पहले हम सभी भारतीय हैं, और यही हमारे संविधान की मूल भावना है।
प्रधानाचार्य अमित ममगाई ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन, शिक्षा और नैतिक मूल्यों के आधार पर ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।
इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्या मौर्य, प्रणव प्रकाश, पुष्पेन्द्र, सिद्धार्थ, किंसुक, श्रुति एवं शिल्पी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए।
इसके साथ ही कक्षा 11 की छात्रा निहारिका ने उत्तराखंड भाषा में, सरबजीत ने पंजाबी भाषा में तथा खुशनुमा ने उर्दू भाषा में अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसके लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
जीता 11000 का पुरूस्कार
विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि यह रही कि ऋषिकेश बसंतोत्सव–2026 के अंतर्गत आयोजित टग ऑफ वार प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक वर्ग) में होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 6 मुकाबलों में विजय प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी, स्वर्ण पदक तथा ₹11,000 की नकद पुरस्कार राशि अपने नाम की।
विजेता टीम में आर्यन, सुजल, अजीत, शौर्य, अंशुल, ध्रुव, प्रदीप, आयुष, आरुष, आदित्य एवं काव्या शामिल रहे।
यह सफलता कोच कुलबीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत अभ्यास का परिणाम रही।
डायरेक्टर डॉ. आकाश कुसुम बच्छेती ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल उपलब्धि की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल, सामान्य ज्ञान और संस्कार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक आर. एल. थपलियाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुकुल नेगी, आराधना, मानसी पोखरेल, साहिल, चैतन्य सर सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
समारोह का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।







