DehradunUttarakhand

“ऋषिकेश बाईपास परियोजना” से खुलेगी नरेंद्रनगर के विकास की राह : सुबोध उनियाल

"Rishikesh Bypass Project" will pave the way for the development of Narendra Nagar: Subodh Uniyal

देहरादून/नरेंद्रनगर 20 जनवरी,2026 : ऋषिकेश और उसके आस-पास के क्षेत्र में बढ़ती हुई ट्रैफिक जाम की समस्या को जड़ से खत्म करने की दिशा में सरकार ने कमर कस ली है.

इसी क्रम में आज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकेश बाईपास परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग–07 (NH-58) को लेकर अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की

मीटिंग के तहत प्रस्तावित “तीनपानी–योगनगरी–खारास्रोत” बाईपास मार्ग को लेकर समीक्षा की

बैठक के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने हर्बल पार्क एवं मुनि की रेती क्षेत्र की पर्यावरणीय संवेदनशीलता पर विशेष रूप से गहन विचार-विमर्श किया

उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास जरुरी है लेकिन पर्यावरण की कीमत पर नही होना चाहिए

मंत्री के कड़े रुख के बाद बाईपास मार्ग के वर्तमान डिज़ाइन में जरुरी बदलाव करने पर सहमति बनी है

इन बदलावों का उद्देश्य है कि पर्यावरण का संतुलन भी न बिगड़े

इसके साथ ही जनभावनाओं को भी ठेस न पहुंचे

मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि यह महत्वपूर्ण बाईपास परियोजना जनपद टिहरी के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुज़रेगी।

परियोजना के पूर्ण होने से न केवल यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी नई गति मिलेगी

मंत्री सुबोध उनियाल ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार विकास कार्यों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय हितों के साथ संतुलन बनाकर आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

जनसुविधा, प्रकृति संरक्षण और संतुलित विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

 

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru