CrimeNationalUttarakhand

सुखवंत सिंह मामले में SIT ने SSP उधमसिंह नगर सहित 5 पुलिसकर्मियों को भेजे नोटिस

In the Sukhwant Singh case, the SIT has sent notices to 5 police officers, including the SSP of Udham Singh Nagar.

देहरादून/उधमसिंह नगर,20 जनवरी,2026 : सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण (Sukhwant Singh Suicide Case) की जांच कर रही विशेष जांच टीम (Special Investigation Team) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.

निष्पक्ष जांच के लिए SIT ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों और कर्मियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

इस मामले में गठित की गयी SIT ने सोशल मीडिया पर प्रसारित मृतक के वीडियो और परिजनों के बयानों को कार्रवाई का आधार बनाया है.

जिसके तहत उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP),तीन उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) सहित एक अपर उप-निरीक्षक (ASI) को कानूनी नोटिस भेजे हैं.

इन सभी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने और अपना बयान दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं.

मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए SIT मृतक के साथ हुए कथित भूमि धोखाधड़ी के हर पहलू की जांच कर रही है.

इसके तहत रजिस्ट्रार एवं तहसील कार्यालय को नोटिस भेजकर भूमि से संबंधित दस्तावेज मांगे जा रहे हैं.

मामले से जुड़े विभिन्न बैंकों को नोटिस भेजकर संबंधित बैंकिंग ट्रांजेक्शन ( लेन-देन) का रिकॉर्ड तलब किया जा रहा है.

इन रिकार्ड्स के मिलने के बाद वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजों की सत्यता की बारीकी से जांच की जाएगी.

SIT के सदस्य पुलिस अधीक्षक, चंपावत अजय गणपति द्वारा बताया गया कि घटनाक्रम से संबंधित अभिलेखों को कब्जे में लेकर उनका सूक्ष्म परीक्षण किया जा रहा है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि एक्सपर्ट टीम टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से कॉल डिटेल, CCTV, डिजिटल साक्ष्य (Digital Evidence) एवं अन्य तकनीकी इनपुट्स का लगातार विश्लेषण कर रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru