हल्द्वानी में किसान द्वारा आत्महत्या करने पर मुख्यमंत्री ने दिये मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
Following the suicide of a farmer in Haldwani, the Chief Minister ordered a magisterial inquiry.
हल्द्वानी,11 जनवरी 2026 : उत्तराखंड के उधमसिंघ नगर जिले के रहने वाले एक किसान ने हल्द्वानी के एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
इस मामले को बेहद संवेदनशील बताते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
अब प्रशासन के द्वारा इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच (Magistrate Inquiry) की जायेगी
क्या है मामला ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उधमसिंघ नगर जिले के काशीपुर में सुखवंत सिंह नाम का एक किसान रहता था
वह अपनी पत्नी प्रदीप कौर और बेटे गुरसहज सिंह के साथ नैनीताल आया था
इस दौरान वह हल्द्वानी के गौलापार स्थित एक होटल के कमरे में रुके थे
शनिवार की रात्रि सुखवंत सिंह ने एक फेसबुक लाइव किया जिसमें उसने कईं लोगों पर वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया
जिसके बाद उसने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली
सुखवंत सिंह ने पुलिस पर उनकी शिकायत पर कार्रवाई ने करने का भी कथित आरोप लगाया है
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को बेहद संवेदनशील बताया है
मुख्यमंत्री ने इस मामले पर मुख्य सचिव आनंद बर्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से भी पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली है
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर कुमाऊँ कमिश्नर ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि इस दुखद घटना के सभी तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए
ताकि सच्चाई सामने आ सके
श्री धामी ने कहा यदि किसी स्तर पर लापरवाही या दोष पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने दिवंगत किसान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है।
उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।







