DehradunUttarakhand

“उत्तराखंड बंद” को लेकर पुलिस ने चेताया “कानून हाथ में न लें”

Regarding the "Uttarakhand bandh," the police have warned against "taking the law into your own hands."

 

देहरादून,10 दिसंबर 2026 : कल 11 जनवरी 2026 को विभिन्न संगठनों द्वारा ‘उत्तराखंड बंद’ का आहवान किया गया है जिसे लेकर उत्तराखंड पुलिस के द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं.

उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश भर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल,राजीव स्वरुप ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बाजारों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि आम जनता को असुविधा न हो।

लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार सभी को है, लेकिन इसकी आड़ में किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

कृपया शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

श्री राजीव स्वरुप ने कहा कि वाहन चालक व्यापारियों एवं आम नागरिकों जन सामान्य व्यक्तियों के हितों और सुरक्षा को देखते हुए किसी भी प्रकार का ऐसा कृत ना करें जिससे कानून व्यवस्था का उल्लंघन होता हो और जनता को असुविधा होती हो।

आई जी गढ़वाल ने आम जनता से अपील की है कि कृपया शांति और सौहार्द बनाए रखें

सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट से बचें।

हम सभी से अपील करते हैं कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru