CrimeHaridwarNationalUttar PradeshUttarakhand

उत्तराखंड CID ने फरार 50000 के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

Uttarakhand CID arrested absconding accused carrying a reward of Rs 50,000.

देहरादून,9 दिसंबर 2025 : उत्तराखंड के अपराध अन्वेषण विभाग (Crime Investigation Deaprtment) ने 7 सालों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

यह मामला लाखों रुपयों की धोखाधड़ी से जुड़ा है.

यह मामला हरिद्वार के ज्वालापुर का है.

यहां धेनू एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड के द्वारा स्थानीय नागरिकों से फिक्स्ड डिपाजिट (F.D.) और रेकर्रेंट डिपाजिट (R.D. ) के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने का आरोप है

इस मामले की जांच CID की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (Economic Offence Wing) के द्वारा की जा रही है.

हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में इस मामले में केस संख्या 164/2018 दर्ज किया गया था.

यह केस IPC की धारा 406 और 420 के तहत दर्ज किया गया था.

इस मामले में आरोप है कि धेनू एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड,ज्वालापुर द्वारा स्थानीय नागरिकों से आरडी और फिक्स डिपॉजिट कराने के नाम पर विभिन्न बॉन्ड/सर्टिफिकेट जारी कर लगभग ₹12,26,800/- की धोखाधड़ी की गयी है.

जांच के दौरान इस कंपनी के संचालक अनिल कुमार तिवारी और देवेंद्र प्रकाश तिवारी की संलिप्तता धारा 406, 420, 120B भादवि, उत्तरांचल निक्षेपक हित अधिनियम 2005, चिट फंड एवं धन परिचालन (पाबंदी) अधिनियम 1978 तथा भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम के तहत पायी गयी.

यह दोनों ही कंपनी संचालक अनिल कुमार तिवारी और देवेंद्र प्रकाश तिवारी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे.

यानि दोनों आरोपी पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहे थे

इन आरोपियों के विरुद्ध कुल 10 आपराधिक अभियोग (Criminal Case) पंजीकृत हैं

जिनमें से 09 उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं.

उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए गए और संभावित स्थानों पर टीमें भेजी गईं।

इस मामले में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के द्वारा दोनों अभियुक्तों पर ₹50,000-50,000 का ईनाम घोषित किया गया।

अभियुक्तगण अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व० जागेश्वर तिवारी, निवासी ए-1597 1.10 आवास विकास कालोनी, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर उ०प्र० (मैनेजिंग डॉयरेक्टर) और देवेन्द्र प्रकाश तिवारी, निवासी ए-1508 LIG आवास विकास कालोनी, हंसपुरम नौबस्ता कानपुर, उ०५० (सी००ओ०) की गिरफ्‌तारी हेतु लगातार पतारसी-सुरागसी करते हुए विभिन्न स्थानों टीमें भेजी गयी.

सीआईडी खंड देहरादून के खंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की.

जिसके तहत अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी को 07 दिसम्बर 2025 को कल्याण, मुम्बई से गिरफ्तार किया।

स्थानीय न्यायालय, ठाणे में प्रस्तुत कर ट्रांज़िट रिमाण्ड प्राप्त किया गया है

इसके साथ ही अभियुक्त को आगे की कार्रवाई हेतु हरिद्वार लाया जा रहा है.

गिरफ्तार अभियुक्त

अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व. जागेश्वर तिवारी निवासी – ए-1597, LIG आवास विकास कॉलोनी, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर (उ.प्र.) वर्तमान पता – टिटवाला, कल्याण, जिला ठाणे, मुम्बई (महाराष्ट्र)

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल
2. अपर उपनिरीक्षक सुरेश स्नेही
3. आरक्षी मा0पु0 करमवीर सिंह
4. आरक्षी चालक मनोज कुमार

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!