DehradunUttarakhand

सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज,टिहरी को PG मान्यता,M. Sc. नर्सिंग में 15 सीट स्वीकृत

Sursinghdhar Nursing College, Tehri gets PG recognition, 15 seats approved in M.Sc. Nursing.

टिहरी,2 दिसंबर 2025 : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए टिहरी के सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पी.जी. की मान्यता दे दी गयी है.

इसके साथ ही एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति भी दे दी गयी है.

गौरतलब है कि टिहरी जिले के चंबा क्षेत्र में सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज स्थित है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस बारे में घोषणा की गयी थी.

शासन द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा 311/2025 को लेकर 14 अगस्त 2025 को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी

इसके लिए सभी औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर 12 नवम्बर 2025 को जारी विभागीय पत्र के माध्यम से राजकीय नर्सिंग कॉलेज नई टिहरी की स्थिति के मूल्यांकन हेतु एक निरीक्षण समिति का गठन किया गया था,

जिसे परिसर का भौतिक सत्यापन कर अपनी आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि गठित समिति ने स्थलीय निरीक्षण कर एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

रिपोर्ट में बताया गया कि कॉलेज परिसर में उपलब्ध भवन, कक्षाएँ, प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय, मल्टीपरपज़ हॉल तथा एम.एससी. नर्सिंग शिक्षा के लिए आवश्यक अतिरिक्त कक्षाएँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

समिति ने यह भी उल्लेख किया कि कॉलेज के पास जिला चिकित्सालय बौराड़ी (100 बेड) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्रनगर (50 बेड) क्लीनिकल पोस्टिंग के लिए उपलब्ध हैं, जो प्रशिक्षण की अनिवार्य शर्तों को पूरी तरह पूरा करते हैं।

निरीक्षण में यह भी पाया गया कि वर्तमान में संस्थान के पास कुल 71,900.33 वर्गफुट क्षेत्र उपलब्ध है,

जिसमें 32,452.97 वर्गफुट का शैक्षणिक क्षेत्र और 39,447.36 वर्गफुट का हॉस्टल क्षेत्र शामिल है।

समिति ने संपूर्ण अवसंरचना को मानकों के अनुरूप और पी.जी. कॉलेज संचालन के लिए उपयुक्त पाया।

जिसके बाद इसको पीजी की मान्यता दे दी गई है।

एमएससी नर्सिंग कार्यक्रम की 15 सीटों की संस्तुति

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि निरीक्षण के आधार पर समिति ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज नई टिहरी में एमएससी नर्सिंग कार्यक्रम शुरू करने के लिए 15 नई सीटों की संस्तुति की है।

समिति ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि संस्थान में उच्च स्तरीय नर्सिंग शिक्षा शुरू करने के लिए आवश्यक संसाधन, स्टाफ, कक्षाएँ और प्रशिक्षण ढाँचा मौजूद है, जिससे पहाड़ी क्षेत्र में नर्सिंग शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को महत्वपूर्ण मजबूती मिलेगी।

उन्होंन कहा मुख्यमंत्री घोषणा की पूर्ति की दिशा में यह कदम टिहरी क्षेत्र में उच्च स्तरीय नर्सिंग शिक्षा और विशेषज्ञ स्वास्थ्य मानव संसाधन तैयार करने की दिशा में बड़ी उपलब्धि साबित होगा।

इस समीक्षा बैठक में डॉ एके आर्य, निदेशक चिकित्सा शिक्षा, डॉ रविन्द्र सिंह बिष्ट, अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा, मनीषा ध्यानी, रजिस्ट्रार सहित विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!