अब जॉलीग्रांट में लीजिये देश के मशहूर ब्रांड “GIANI Ice Cream” का लुत्फ
Now enjoy the country's famous brand "GIANI Ice Cream" at Jolly Grant

देहरादून,19 नवंबर 2025 : हिंदुस्तान के मशहूर “GIANI Ice Cream” का नया स्टोर डोईवाला के जॉलीग्रांट में खुल गया है.
आज पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने इस ब्रांड का जायका लिया.
आज डोईवाला के जॉलीग्रांट में GIANI आइसक्रीम के नये स्टोर का शुभारंभ किया गया.
इसका संचालन डोईवाला के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रवीण अरोड़ाके द्वारा किया जा रहा है.
जिन्हें कुशल व्यवसाय का अच्छा-खासा अनुभव है.
यूके तेज से बात करते हुए प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि ज्ञानी आइसक्रीम की शुरुआत 1956 में दिल्ली से हुई थी.
इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश भर में इसके 300 से ज्यादा स्टोर चल रहे हैं.
इसकी आइसक्रीम बरसों से लोगों की पसंद बनी हुई है.
आज इसके आइसक्रीम के 50 से ज्यादा वैरिएंट उपलब्ध हैं.
श्री अरोड़ा ने बताया कि डोईवाला और जॉलीग्रांट के लोग क्वालिटी प्रोडक्ट को लेकर क्रेजी हैं.
ऐसे में उन्हें विश्वास है कि बहोत कम समय में ज्ञानी आइसक्रीम उनकी पहली पसंद बनकर उभरेगा.
अगर आप भी इसके डिफरेंट फ्लेवर का मजा लेना चाहते हैं तो चले आइये जॉलीग्रांट के शहीद श्रीदेव सुमन चौक ( हिमालयन चौक ) के नजदीक.









