डोईवाला किसानों के “गन्ने की मिठास बदलेगी चीनी में”,विधि-विधान से हुआ बॉयलर पूजन
Doiwala farmers' "Sweetness of sugarcane will be converted into sugar", boiler worship was done with due rituals

देहरादून,12 नवंबर 2025 : बरसों पुरानी डोईवाला सुगर मिल एक बार फिर डोईवाला किसानों के गन्ने की मिठास को चीनी में बदलने को तैयार है.
आज हवन में आहुति के साथ बॉयलर पूजन संपन्न हुआ.
जिसके साथ ही सुगर मिल गन्ना किसानों के लिये पूरी तरह तैयार है.
आज डोईवाला सुगर मिल में हवन की पवित्र अग्नि में मंत्रोच्चार के बीच आहुति दी गयी.
जिसके साथ ही सुगर मिल पेराई के बॉयलर की विधिवत पूजा की गयी.
जिसके बाद बॉयलर में पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गयी.
उपस्थित अधिशासी निदेशक सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने आगामी Cane Crushing Season पेराई सत्र के सर्व कल्याणकारी और मंगलमय होने की कामना की.
डोईवाला सुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए 30 लाख क्विण्टल गन्ने के पेराई का लक्ष्य रखा गया है.
आगामी पेराई सत्र के लिए प्रति कुंतल परता 10 से अधिक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
श्री डीपी सिंह ने कहा हालांकि पेराई सत्र शुरू होने को लेकर अभी अंतिम तिथि का निर्धारण होना बाकि है
तथापि आशा है कि 21 नवंबर 2025 को पेराई सत्र शुरू हो सकता है.
जिसके लिए सभी आवश्यक मरम्मत कार्य पूरे कर लिये गये हैं.
इस अवसर पर एल एल आर तेवर, मांगे सिंह, संजय सिंह ,सर्वजीत सिंह ,अरविंद शर्मा ,सिद्धार्थ दीक्षित ,आशुतोष अग्निहोत्री, अमरजीत सिंह, अमित कुमार ,प्रतिहार चेतन चौहान, चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,राममिलन चीनी मिल मजदूर संघ के महामंत्रीओमप्रकाश वर्मा, सोनू विश्वकर्मा ,ढाका , दीपक शर्मा, नीना संधू, सुषमा चौधरी, नरेंद्र कुमार, अशोक धीमान, अफजल खान, शीवानी वर्मा ,विजय शर्मा आदि कर्मचारी मौजूद थे.








